जयपुर: विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में आम जन को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य को लेकर 07 अप्रैल शुक्रवार को राजस्थान नर्सिंग कौंसिल की और से अमर जवान ज्योति जनपथ पर प्रात 8 बजे मैराथन दौड़ एवम् नर्सिंग संवर्ग के प्रतिभागियों की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
नर्सिंग कौंसिल रजिस्ट्रार डॉ शशिकान्त शर्मा ने बताया कि मैराथन दौड़ एवम् खेलकूद प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, अध्यक्षता चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा,विशिष्ठ अतिथि शासन सचिव डॉं प्रथ्वी एवं अन्य सम्मानीय अतिथियों को आमंत्रित किया गया है।
डॉं. शर्मा ने बताया कि मैराथन दौड़ में नर्सिंग संवर्ग के करीब आठ हजार प्रतिभागी भाग लेंगे,सभी सुबह छः बजे विधान सभा के सामने इक्कठे होंगे तथा उनके वाहन अमरूदो के बाग में पार्क किए जाएंगे। वीआईपी अतिथि अंबेडकर सर्किल से हो कर अमर जवान ज्योति पहुचेंगे तथा उनके वाहनों की पार्किंग व्यवस्था वही स्टेडियम में की गई है।
फ्लैग ऑफ के बाद मैराथन अंबेडकर सर्किल होते हुए स्टेच्यू सर्किल के ठीक पहले से वापिस घूम कर एसएमएस स्टेडियम पहुंचेगी।
मैराथन के बाद स्टेडियम में 07 अप्रैल से 09 अप्रैल तक राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता जिसमें महिला एवम् पुरुष वर्ग की कब्बडी, वॉलीबाल, बैडमिंटन,म्यूजिकल चेयर,रसाकस्सी,सहित लॉन्ग जंप,हाई जंप,डिस्कस थ्रो,दौड़ गोलाफेंक आदि का आयोजन होगा।।