जयपुर: राजस्थान यूटीबी कार्मिक एसोसिएशन के पाली जिला अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि यूटीबी पर कार्मिक लगातार अपनी सेवा दे रहे हैं। सरकार के आदेश के बावजूद भी कार्मिकों को वापस से नियुक्ति नहीं दी गई है और ना ही सरकार के आदेशों की पालना की जा रही है। कर्मचारियों पर दबाव बनाया जा रहा है कि वह प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से ज्वाइन करें। इसको लेकर जिला कलेक्टर से भी अपील की गई है कि आखिर क्यों राज्य सरकार के आदेशों की अवहेलना की जा रही है जबकि अभी तक नर्सेज कर्मियों के पद रिक्त है।
राजस्थान यूटीबी कार्मिक एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष गिरीश शर्मा ने बताया कि अधिकारियों की इस तानाशाही रवैया की शिकायत मुख्यमंत्री महोदय और चिकित्सा मंत्री से की गई है और जो भी जिम्मेदार हैं उन पर कार्यवाही मांग की है अगर अति शीघ्र अभ्यर्थियों को नियुक्ति नहीं दी गई तो सीएमएचओ कार्यालय के बाहर आमरण अनशन की शुरुआत की जाएगी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।