जयपुर: विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में राजस्थान नर्सिंग कौंसिल के तत्वाधान में “सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया” एवं निरोगी राजस्थान – समृद्ध राजस्थान” के क्रम में स्वास्थ्य के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए पीड़ित मानवों की सेवा करने वाले बीस हजार नर्सेज अमर जवान ज्योति जनपथ पर इकट्ठे हुए।
राजस्थान नर्सिंग कौंसिल के रजिस्ट्रार डॉ शशिकांत शर्मा ने सभी अतिथियों का बुके एवं शॉल भेंट कर स्वागत किया एवं डॉ शर्मा ने कहा कि प्रदेश की बीस हज़ार नर्सेज पहला सुख निरोगी काया के लिए आज दौड़ेंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा सभी जिला मुख्यालयों पर राजकीय नर्सिंग कॉलेज खोलने नर्सिंग पदनाम परिवर्तन एवं ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने की वजह से नर्सेज आम आवाम के लिए नर सेवा नारायण सेवा की तर्ज पर काम करेगी। डॉ शर्मा ने बताया कि सुबह 6:15 बजे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने दीप प्रज्वलन कर तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।
इसके पश्चात सुबह 8:00 बजे शुरू होने वाली मैराथन दौड़ के लिए लगभग बीस हजार नर्सेज का सैलाब जनपथ पर जुट गया। डॉ शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर राज्य सरकार के शिक्षा मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला ने नर्सिंग कौंसिल द्वारा पिछले दिनों में किए गए नव चारों एवं ई-काउंसिल बनाने पर प्रशंसा की साथ ही राइट टू हेल्थ बनने पर] ओल्ड पेंशन स्कीम] निशुल्क इलाज सहित कई ऐसी जनकल्याणकारी योजनाओं में राजस्थान पूरे भारत में पहला राज्य बन गया है, जिसका लाभ प्रदेश की जनता को मिलेगा।
स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश देने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के शासन सचिव डॉ पृथ्वी साइकिल चलाकर समारोह स्थल पर पहुंचे। उन्होने अपने सम्बोधन में कहा कि नर्सेज चिकित्सा विभाग कि अहम कड़ी है। नर्सेज सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को धरातल पर मूर्त रूप देने में अपना योगदान देती है।
राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा नर्सेज का पद नाम बदलकर नर्सिंग अधिकारी एवं वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी कर देने के बाद नर्सेज की जनता के प्रति जवाबदेही अधिक बढ़ गई है अतः अधिक विनम्रता एवं शालीनता से रोगियों की देखभाल कर उनको मनोवैज्ञानिक सपोर्ट करना है।
नर्सेज नेता मिथिलेश टांक ने बताया कि नर्सिंग कौंसिल द्वारा पिछले एक साल में किए कार्यों की वजह से आज एक आवाज पर हजारों नर्सेज इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में शामिल हुए हैं। नर्सेज नेता प्यारेलाल चौधरी, राजेंद्र राणा, ओमप्रकाश स्वामी, पुरुषोत्तम शर्मा, पवन मीणा ने भी अपना संबोधन नर्सेज को स्वयं को स्वस्थ रखकर पीड़ित मानवता की सेवा करने का संदेश दिया। इसके पश्चात कैबिनेट मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला, शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग डॉ पृथ्वी, निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ आर पी माथुर, आर.एन.सी रजिस्ट्रार डॉ शशिकांत शर्मा, एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ अचल शर्मा, स्पोर्ट्स काउंसिल के सेक्रेटरी जी एल शर्मा, मुख्य खेल अधिकारी वीरेंद्र पूनिया सहित उपस्थित अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन दौड़ को रवाना किया। मैराथन दौड़ का एक हिस्सा विधानसभा तो दूसरा स्टैचू सर्किल पर उपस्थित नर्सिंग विद्यार्थियों, टीचिंग स्टाफ नर्सिंग अधिकारी एवं कर्मचारियों के जोश के साथ बीच-बीच में प्रातः 6:15 बजे से 8:00 बजे तक योगा कार्यक्रम भी चलता रहा मैराथन दौड़ का स्टैचू सर्कल से एसएमएस स्टेडियम लौटकर समापन हो गया, ततपश्चात खेलकूद प्रतियोगिताएं शुरू कर दी जो दिन भर चलती रही।