जयपुर। अंतराष्ट्रीय नर्सेज दिवस 12 मई के उपलक्ष्य में राज.संविदा नर्सेज संघर्ष समिति की ओर से “Selfie With परिंडा” अभियान की पुनीत मुहिम के SMS मेडिकल कॉलेज संलग्न अस्पतालों यथा गणगोरी,महिला,जेकेलोन अस्पताल सहित निजी एवं प्रदेशभर में जिला मुख्यालय स्तर पर परिंडे लगाए गए।
प्रदेश संयोजक अभिषेक शर्मा ने बताया की नर्सेज दिवस सेवा सप्ताह के रूप में इस मुहिम की शुरुआत की गई इस माध्यम से नर्सेज आमजन की सेवा की तरह बेजुबानों पंछियों का सहारा बने और समाज में सेवाभाव का सकारात्मक मैसेज दिया गया।
इस मुहिम में रजिस्ट्रार डॉ शशिकांत शर्मा,नर्सिंग अधीक्षक जनाना सारिका शर्मा,नर्सेज एसोसियेशन से चंद्रकांत शर्मा,रमेश चंद्र सैनी,हरिसिंह भाटी,अजय बघेल,नित्यानंद यादव,महावीर यादव,मधुसूदन सैन,सोनू चौधरी,गोपाल शर्मा तालाब,प्रदीप सेपट सहित अभियान से जुड़े सभी नर्सेज का विशेष योगदान रहा। समिति के गौरव यादव,दिनेश महावार,सुनील कुमार,पंकज सैन,सौरभ मीणा,विशाल शर्मा,सुमन डेलू,उमा चौहान सहित सभी पदाधिकारियों ने अभियान में जुड़ने एवं सफ़ल बनाने पर आभार जताया।