जयपुर: CBSE स्टूडेंट्स को बड़ी राहत देते हुए उच्च शिक्षा विभाग द्वारा लगातार तीसरे साल कॉलेज में स्टूडेंट्स को पर्सेंटेज के आधार पर एडमिशन दिया जाएगा। प्रदेश के 450 से ज्यादा सरकारी कॉलेज में 5 लाख से ज्यादा सीटों पर एडमिशन की प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है। अगले सप्ताह शिक्षा विभाग नई एडमिशन पॉलिसी जारी करेगा।
दरअसल, पहले छात्रों को कॉलेज में एडमिशन पर्सेंटाइल सिस्टम से होता था। इसके तहत CBSE और RBSE बोर्ड के स्टूडेंट्स की पर्सेंटेज का समानीकरण कर उन्हें एडमिशन दिया जाता था। इसके बाद कोरोना काल के दौरान पॉलिसी चेंज करके स्टूडेंट्स को पर्सेंटेज के आधार पर ही एडमिशन दिया गया। इसी पॉलिसी को अब सरकार आगे बरकरार रखेगी और पर्सेंटेज के आधार पर ही एडमिशन देने का फैसला किया गया है।
उच्च शिक्षा मंत्री राजेंद्र यादव ने बताया कि पर्सेंटाइल सिस्टम फार्मूला से CBSE के स्टूडेंट्स को प्रदेश के कॉलेजों में एडमिशन नहीं मिल पा रहा था। जिससे छात्रों में असमानता का भाव पैदा हो गया था। ऐसे में छात्रों की मांग के अनुरूप प्रदेश में इस बार भी पर्सेंटेज के आधार पर यूनिवर्सिटी में एडमिशन दिया जाएगा।