जयपुर: अजमेरी गेट मोड पर दोपहर 2 बजे करीब लो फ्लोर बस का ब्रेक फेल हो गया। ब्रेक फेल होने का पता चलते ही ड्राइवर ने कंडक्टर को बताया। इस पर कंडक्टर ने चिल्लाते हुए यात्रियों को अलर्ट करते हुए कहा कि ब्रेक फेल हो चुका है। बस में करीब 30 से 35 यात्री बैठे हुए थे। इधर, ड्राइवर तेज हॉर्न बजा ट्रैफिक दूर करने की कोशिश कर रहा था। बड़े हादसे को टालने के लिए पेट्रोल पंप के पास की एक दीवार की तरफ बस को मोड़ दिया। सूचना मिलने पर जालूपुरा CI मौके पर पहुंचे। यात्रियों को दूसरी बस में रवाना किया गया।
जालूपुरा CI अनिल जेमिनी ने बताया कि एसी लो-फ्लोर बस एमआई रोड से होते हुए अजमेरी गेट की ओर जा रही थी। ड्राइवर प्रकाश ने बताया कि वह बस को मुरलीपुरा से जगतपुरा जा रही थी। पांच बत्ती चौराहा क्रॉस करने के दौरान ही उसे पता चला की बस के ब्रेक फेल हो गए हैं। कंडक्टर संतोष ने यात्रियों को अलर्ट किया। ड्राइवर ने बस की स्पीड कम करते हुए बस को रोकने का प्रयास किया। अजमेरी गेट चौराहा आने से पहले जब बस काफी धीरे हो गई तो बस को पेट्रोल पम्प की दीवार से भिड़ा दिया। पुलिस ने बताया कि यात्रियों को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। पेट्रोल पंप पर भी इस दौरान भीड़ नहीं थी।