शिविर से बच्चों को बौद्धिक और शारीरिक विकास – गुप्ता

शिविर से बच्चों को बौद्धिक और शारीरिक विकास - गुप्ता

जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब में बाल अभिरूचि शिविर का गुरूवार को मंगलम ग्रुप सीएमडी एवं समाजसेवी एन.के.गुप्ता ने अवलोकन कर बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि बच्चों का शिविर देख मुझे अपना बचपन याद आ गया। आज की पीढ़ी ज्यादा एक्टिव है।

उन्होंने कहा कि काफी समय बाद मैनें प्रेस क्लब के वातावरण में परिवर्तन देखा। प्रेस क्लब अध्यक्ष एवं उनकी टीम ने क्लब में मनोरंजन के साथ पारिवारिक माहौल बनाया है, यह सराहनीय कदम है। इस तरह के शिविर से बच्चों का बौद्धिक ,शारीरिक और व्यक्तित्व विकास होता है।

शिविर से बच्चों को बौद्धिक और शारीरिक विकास - गुप्ता

क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा ने कहा कि हमारी टीम का प्रयास रहता है, कि हर सदस्य का परिवार यहां आएं और क्लब की गतिविधियों में हिस्सा लें। समर कैम्प में बच्चो के साथ उनके परिजनों को भी विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण मिल रहा है।

क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा, महासचिव रघुवीर जांगिड़ और शिविर संयोजक अनिता शर्मा ने मंगलम ग्रुप सीएमडी एन.के.गुप्ता का मार्ल्यापण एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।

इस अवसर पर कार्यकारिणी सदस्य राहुल भारद्वाज, पुष्पेन्द्र सिंह राजावत, संतोष कुमार शर्मा, दिनेश शर्मा, ‘‘अधिकारी‘‘ आयोजन समिति सदस्य सुरेश शर्मा, हरी सिंह चौहान, जितेन्द्र प्रधान, दिनेश जोशी, विष्णु कुमार सोनी, राजेन्द्र राव, राजेन्द्र शर्मा, प्रदीप शेखावत सहित पत्रकारगण एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *