जयपुर। राजस्थान में संस्कृत शिक्षा के विकास के प्रवर्तक एवं राजस्थान संस्कृत संसद शिक्षा समिति के संस्थापक स्व. डॉ. रामजीलाल शास्त्री की पुत्रवधू डॉ. कविता शास्त्री को जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी में आयोजित ग्यारहवें दीक्षांत समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र ने पीएच.डी. की उपाधि प्रदान की।
कविता शास्त्री ने उच्च प्राथमिक स्तर के विद्यार्थियों के सामाजिक व्यवहार, आत्म-सम्प्रत्यय एवं उपलब्धि-अभिप्रेरणा का अभिभावक शैली के सन्दर्भ में अध्ययन किया। डॉ. कविता शास्त्री ने अपना शोध कार्य जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी की वरिष्ठ उप-निदेशिका प्रोफेसर अंशु भाटिया के निर्देशन में पूर्ण किया।
राजस्थान संस्कृत शिक्षा समिति की अध्यक्ष श्रीमती मधु शास्त्री एवं राजस्थान शिक्षा महाविद्यालय के निदेशक अंशुमान शास्त्री ने डॉ. कविता शास्त्री की इस उपलब्धि को परिवार, संस्थान एवं शिक्षा के क्षेत्र में एक अभूतपूर्व उपलब्धि बताया है।