जयपुर: विप्र फाउंडेशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति तथा यात्रा केंद्रीय समिति के सदस्य, किशनगढ़ निवासी युवा सामाजिक कार्यकर्ता कपिल चोटिया को परशुराम कुंड आमंत्रण यात्रा का राजस्थान प्रभारी मनोनीत किया गया है। कपिल राजस्थान के सभी जोनल और जिला अध्यक्षों से समन्वय रखते हुए यहां यात्रा के व्यवस्थित संचालन का दायित्व संभालेंगे। चोटिया की नियुक्ति की घोषणा परशुराम मूर्ति प्रकल्प के मुख्य संयोजक, विधायक धर्मनारायण जोशी ने की तथा बताया कि परशुराम यात्रा के नव नियुक्त राजस्थान प्रभारी कपिल चोटिया शीघ्र ही यात्रा मार्ग के जिलों का दौरा कर आगे की रूपरेखा निर्धारित करेंगे। गौरतलब है कि विप्र फाउंडेशन की इस यात्रा को देश भर में खूब समर्थन मिल रहा है। कांची कामकोटि मठ से आरंभ होकर तामिलनाडू, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश होते हुए 29 नवंबर को यात्रा राजस्थान में बांसवाड़ा से प्रवेश करेगी।