जयपुर कलक्ट्रेट के JUNIOR CLERK ने मकान का पट्‌टा बनवाने का झांसा देकर ठगे 4.80 लाख रुपए

जयपुर : जयपुर पुलिस ने मकान का पट्‌टा बनवाने के नाम पर 4.80 लाख रुपए हड़पने वाले कनिष्ठ लिपिक (junior clerk) को गिरफ्तार किया है। गलता गेट पुलिस ने इसके घर से 1.80 लाख रुपए बरामद कर लिए है। यह कलक्ट्रेट में बड़े अधिकारियों से सेटिंग व अच्छी पहुंच होने का दावा करता है।

डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख ने बताया कि गोविंद शर्मा(40) पुत्र राधेश्याम शर्मा निवासी मानबाग जयसिंह पुरा खोर जयपुर है। वह कलक्ट्रेट जयपुर में कनिष्ठ लिपिक (junior clerk) है। उन्होंने बताया कि गोविंद के खिलाफ गलतागेट थाने में ओमप्रकाश सैन ने रिपोर्ट दी थी। जिसमें उसने बताया कि गोविंद कलक्ट्रेट जयपुर में एलडीसी के पद पर है। उसे मकान का पट्‌टा बनवाना था। गोविंद शर्मा ने उसे पट्‌टा बनाने का झांसा दिया। उसने जून-जुलाई 2020 में मकान का पट्‌टा बनवाने के नाम पर 4.80 लाख रुपए ठग लिए। इंस्पेक्टर सतीशचंद ने मामले की जांच करते हुए गोविंद शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। इसके पास से 1.80 लाख रुपए भी बरामद किए गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *