जयपुर: नेट थिएट कार्यक्रमों की श्रंखला मैं आज जिम्मी’ज़ बैंड ने इंडो वेस्टर्न नाइट कार्यक्रम में एक अद्भुत संगीत कार्यक्रम की प्रस्तुति से युवा पीढ़ी का मन मोह लिया। नेट थिएट के राजेंद्र शर्मा राजू ने बताया कि कलाकारों ने अनेक अंतरराष्ट्रीय हिट गाने कांट हेल्प फॉलिंग इन लव, कंट्री रोड्स टेक मी होम और आई हैव ए ब्लैक मैजिक वूमेन सुपरहिट गाने गाए और सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
प्रदर्शनों में एल्विस, बीटल्स, ईगल्स, यूबी 40, कारपेंटर्स, सैन्टाना आदि कलाकारों के सदाबहार सूपर हिट गाने सुनाकर वाह वाही लूटी। सिंगर जिम्मी थॉमस ने कीबोर्ड के साथ अपनी गायकी का अद्भुत परिचय दिया। गिटार पर गौरव भट्ट और ऑक्टोपैड पर राघवेंद्र माथुर ने अद्भुत संगत से कार्यक्रम को परवान चढ़ाया। कार्यक्रम में प्रकाश संयोजन मनोज स्वामी, कैमरा जितेश शर्मा, मंच सज्जा श्रुति शर्मा, अंकित शर्मा, नोनू एवं जीवितेश शर्मा की रही।