जयपुर: राजस्थान प्राइवेट नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र चौधरी एवं प्रदेश महासचिव संदीप यादव नर्सिंग पाठ्यक्रम बीएससी नर्सिंग एवं जीएनएम कोर्स में बढ़ाई गई फीस का विरोध किया है।
संदीप यादव ने बताया कि नर्सिंग पाठ्यक्रमों में सरकार द्वारा फीस वृद्धि करके छात्र छात्राओं के साथ खिलवाड़ किया है क्योंकि इससे नर्सिंग के अंदर आने वाले मध्यम वर्गीय परिवार के परिजनों के ऊपर आर्थिक भार पड़ेगा बढ़ेगा।
एसोसिएशन फीस वृद्धि का विरोध करते हैं और सरकार से अपील करते हैं कि अति शीघ्र यह निर्णय वापस लिया जाए अन्यथा मजबूर होकर आंदोलन करना पड़ेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी।