जयपुर: उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल के मुख्य कार्यालय अधीक्षक गोपाल प्रसाद मीणा को 1400 रुपए कि रिश्वत लेते एसीबी ने ट्रैप किया। ACB को परिवादी ने हेल्पलाइन नम्बर पर शिकायत दी थी कि जयपुर मंडल कार्यालय में संविदा पर चल रही उसकी बोलेरो वाहन के बकाया बिलों के भुगतान की एवज में गोपाल प्रसाद मीणा 1400 रुपए रिश्वत मांग रहा है। जिस पर एसीबी ने एएसपी राजपाल गोदारा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन करवाया। सत्यापन होने के बाद एसीबी की टीम ने आज गिरफ्तार कर लिया।