जयपुर। आईएएस कुंजीलाल मीणा ने तो मुख्यमंत्री सहित मंत्री व अधिकारियों की तारीफ में काफी कसीदे कढ़े और तुकबंदी कर खुश करने की पूरी कोशिश की,लेकिन सीएम को उनका ये अंदाज बिल्कुल जमा नहीं। सीएम ने फटकार वाले अंदाज में कहा कि नेतागिरी वाला भाषण देकर चला गया। अवसर था प्रशासन शहरों के संग अभियान की लॉन्चिंग का।
यूडीएच के प्रमुख सचिव कुंजीलाल मीणा ने नेताओं के अंदाज में प्रजेंटेशन देते स्लाइड में लिखा-“आज है जयंती महात्मा गांधी, शुरू हो रही है पट्टो की आंधी”। पट्टा नहीं मिलने पर लोगो को लगता है “शोक”, उसे अब दूर करेंगे “श्री अशोक”। गांधी जी शांति व अहिंसा के पुजारी थे उनकी जयंती पर अभियान भी “शांति” धारीवाल के नेतृत्व में शुरू हो रहा है। सरकार का हाथ,जनता के साथ।
दूसरी स्लाइड में आगे लिखा- इस अभियान को अशोक जी के मार्गदर्शन में शांति धारीवाल के साथ “गुरू” गुरदयाल सिंह संधू के ज्ञान से “दीपक” जलाकर दीपक नंदी शुरू कर रहे हैं जिससे पट्टो की समस्याओं पर लगे हुए ताले को “कुंजी” कुंजी लाल से खोलेंगे। अभियान चला रहे हैं वर्ष 13 के बाद वहां प्रशासन होगा आपके साथ।
गहलोत को भगीरथ बता चुके हैं कुंजीलाल मीणा
यह पहला मौका नहीं है जब आईएएस कुंजीलाल मीणा ने सीएम और यूडीएच मंत्री की इस तरह तारीफ की हो। इससे पहले एक कार्यक्रम में उन्होंने सीएम गहलोत को भगीरथ बताया था। चार महीने पहले जोधपुर के विकास कामों के वर्चुअल लोकार्पण समारोह में कहा थाा। हर सेवा का अफसर तय गाइडलाइन के अनुसार आचरण करता है,लेकिन कुंजीलाल मीणा ने हाल के महीनों में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में ऐसा कोई मौका नहीं छोड़ा जब तारीफों के पुल नहीं बांधे हों।