जयपुर : सोने के आभूषणों पर हॉलमार्किंग के खिलाफ आज देशभर में हॉलमार्क सेंटर संचालक हड़ताल पर है। जिस वजह से राजधानी जयपुर समेत प्रदेशभर में प्रदेश के सभी 46 हॉलमार्क सेंटर बंद रहेंगे। जहां 10 हजार गहनों की आज हॉलमार्किंग नहीं हो पाएगी। राजस्थान हॉलमार्किंग सेंटर एसोसिएशन के चेयरमैन उदय सोनी, प्रेसिडेंट सुमेर मौसूण और महासचिव सतीश खंडेलवाल ने बताया कि हड़ताल की वजह से देशभर में डेढ़ लाख आभूषण पीस की हॉलमार्किंग नहीं होगी।
हॉलमार्किंग सेंटर एसोसिएशन के चेयरमैन उदय सोनी ने बताया की सरकार ने बड़े औद्योगिक घरानों के दबाव में हॉलमार्किंग नीति में बदलाव किए हैं। लेकिन इन बदलावों से बड़ी कंपनियों को तो फायदा होगा, जबकि गांव और कस्बों में छोटे-छोटे हॉलमार्किंग सेंटर संचालकों और सोने के आभूषण खरीदने वाले आम उपभोक्ताओं को भारी नुकसान झेलना पड़ेगा। सोनी ने बताया कि वर्तमान में सरकार की ओर से प्रति पीस 35 रुपये फीस तय है। ऐसे में सरकार के इन सभी नियमों का पालन करने के लिए हॉलमार्किंग की प्रति पीस 150 रुपये फीस होनी चाहिए।
उन्होंने बताया की सरकार ने हॉलमार्क नीति के नियमों में बदलाव कर ज्वैलरी मैन्यूफैक्चर्स को ही हॉलमार्किंग के लिए सेल्फ सर्टिफिकेट जारी करने के अधिकार दे दिए हैं। जो हॉलमार्किंग सेंटर्स संचालकों के साथ सरासर अन्याय है। एक हॉलमार्किंग सेंटर लगाने पर 70 लाख से 1 करोड़ रुपये का निवेश होता है। एक सेंटर पर लगभग 10 लोगों को रोजगार मिलता है। लेकिन सरकार को इसकी चिंता नहीं है। ऐसे में मजबूरन आज सरकार के खिलाफ देशभर के हॉलमार्क व्यापारी अपने प्रतिष्ठान बंद रख विरोध जताएंगे।