जयपुर: राजस्थान में गर्भवती महिलाओं व नवजात बच्चों के लिए जननी सुरक्षा योजना के तहत संचालित 104 एम्बुलेंस के बेड़े में आज 150 नई एम्बुलेंस शामिल हो गई। ये एम्बुलेंस पहले से संचालित एम्बुलेंस जो खराब हो चुकी है उनकी जगह शामिल की गई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज जयपुर में मुख्यमंत्री ऑफिस से 11 एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री ने भले ही इन एम्बुलेंस का शुभारम्भ करवाया हो, लेकिन ये अगले 4 दिन बाद बंद हो सकती है।
क्योंकि एम्बुलेंस को चलाने वाले ड्राइवरों को 2-3 महीने की सैलेरी नहीं मिली है। ड्राइवरों ने 18 अक्टूबर तक सैलेरी नहीं मिलने पर हड़ताल करने और संचालन बंद करने की चेतावनी दी है। मुख्यमंत्री ने सचिवालय परिसर में इन एम्बुलेंस को रवाना किया। इस मौके पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा, चिकित्सा राज्य मंत्री सुभाष गर्ग, मुख्य सचिव निरंजन आर्य, चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के सचिव वैभव गालरिया समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।