बांग्लादेश में दुर्गा पूजा के दौरान हिंदू मंदिर में सजे पंडालों पर हमला, गोलीबारी में तीन लोगों की मौत

0
1270
बांग्लादेश में दुर्गा पूजा के दौरान हिंदू मंदिरों में सजे पंडालों और मूर्तियों पर हमला, फायरिंग में तीन की मौत | During Durga Puja in Bangladesh, pandals and idols decorated in Hindu temples attacked, three killed in firing

नई दिल्ली: बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों पर हमला करने का मामला सामने आया है। बांग्लादेश की पुलिस का कहना है कि दुर्गा पूजा के दौरान चांदपुर जिले में भीड़ ने हिंदू मंदिर पर हमला किया। इस दौरान हुई झड़प में गोली मारकर 3 लोगों की हत्या कर दी गई।

बांग्लादेश हिंदू यूनिटी काउंसिल ने ट्वीट करके कहा, “13 अक्टूबर 2021, बांग्लादेश के इतिहास का निंदनीय दिन है। माँ दुर्गा के अष्टमी के दिन मूर्ति विसर्जन के मौके पर कई पूजा मंडपों में तोड़फोड़ हुई है। हिंदुओं को अब पूजा मंडपों की रखवाली करनी पड़ रही है। आज पूरी दुनिया चुप है। मां दुर्गा अपना आशीर्वाद सभी हिंदुओं पर बनाए रखें। जिन्होंने यह निंदनीय काम किया है उन्हें कभी माफी न दें माँ।”

बांग्लादेश हिंदू यूनिटी काउंसिल ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मांग की है कि हिंदुओं को सुरक्षा मुहैया कराई जाए। काउंसिल ने ट्वीट करके कहा कि अगर बांग्लादेश के मुसलमान नहीं चाहते तो हिंदू पूजा नहीं करेंगे। लेकिन कम से कम हिंदुओं को तो बचा लीजिए। हमला अभी भी जारी है। प्लीज आर्मी भेजिए। हम पूजा मंडपों में बांग्लादेश की सेना चाहते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here