जयपुर: आयुर्वेद दिवस 2021 के सौ दिवसीय उपलक्ष में एक दिवसीय निःशुल्क चल चिकित्सा शिविर का आयोजन राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के द्वारा वृंदा गार्डेन सोसाइटी, जगतपुरा में सम्पन्न किया गया। राष्ट्रीय आयुर्वेदिक संस्थान के एसोसिएट्स प्रोफेसर डॉ राकेश नागर (बाल रोग विशेषज्ञ) ने बताया कि राष्ट्रीय आयुर्वेदिक संस्थान द्वारा आयुर्वेद दिवस 2021 के उपलक्ष्य में एक दिवसीय चिकित्सा शिविर वृंदा गार्डेन सोसाइटी, जगतपुरा में सभी रेजिडेंट्स के लिए निःशुल्क चिकित्सा परामर्श अनुभवी डॉक्टर के द्वारा और औषधि का वितरण शिविर का आयोजन किया गया।
सभी रेजिडेंट्स चिकित्सा शिविर में अपनी समस्याओं के लिए आवश्यकता के अनुसार आयुर्वेद परामर्श लिया। रेजिडेंट्स के उपचार हेतु औषधि वितरित की गई एवं आवश्यक चिकित्सा स्वास्थ्य संबंधी सलाह दी। चिकित्सा प्रभारी एसोसिएट प्रोफेसर डॉ बी के सेवतकर (रोग विज्ञान विभाग) एवं डाइटिशियन डॉ मुक्ता के द्वारा शिविर में परामर्श दिया गया। राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के चिकित्सकों के द्वारा आयुर्वेद औषधि की उपयोगिता और मह्त्व के बारें भी निवासियों को अवगत कराया गया।
वृंदा गार्डेन सोसाइटी की अध्यक्ष सुनीति शर्मा ने निःशुल्क चिकित्सा शिविर वृंदा गार्डेन सोसाइटी में आयोजन कराने के लिए राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के चिकित्सा प्रभारी एसोसिएट प्रोफेसर डॉ बी के सेवतकर (रोग विज्ञान विभाग), डॉ राकेश नागर, डॉ मुक्ता, डॉ नेहा कुमावत, डॉ गोपाल धाकड़, डॉ संजय धनकर का आभार और धन्यवाद व्यक्त किया।