जयपुर: सिरवी समाज के धर्मगुरु और पूर्व मंत्री माधव सिंह दीवान के बड़े बेटे लक्ष्मण सिंह का हार्ट अटैक से निधन हो गया। हार्ट अटैक के बाद जोधपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई। मारवाड़ में शोक की लहर छा गई।
उनका शव जोधपुर से बिलाड़ा ले जाया गया। बिलाड़ा में अंतिम संस्कार होगा। दीवान माधोसिंह दुबई में मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में भाग लेने गए हुए थे। सूचना मिलने पर वे दुबई से जोधपुर के लिए रवाना हो गए हैं। अंतिम यात्रा में सीरवी समाज, कुमावत समाज सहित 36 कौम के लोग भाग लेंगे।
शवयात्रा में राजघराने के लोग सहित जनप्रतिनिधियो का जमावड़ा रहेगा। दीवान माधोसिंह दुबई में मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में भाग लेने गये हुये थे, सुचना मिलने पर दुबई से रवाना हो गये हैं, शव यात्रा दोपहर बाद बढेर से रवाना होगी।