जयपुर: शहर के एक फर्नीचर और कपड़ा गोदाम में भीषण आग लग गई। सांगानेर थाना पुलिस ने चार दमकलों की मदद से गोदाम में लगी आग पर काबू पाया। गोदाम मालिक को आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ। पुलिस प्रथमदृष्टया आग शॉर्ट सर्किट से लगना मान रही है। बाकि जांच के बाद पुलिस पूरी तरह से बता सकेगी।
सांगानेर थाना के पास में स्थित बिल्डिंग में ग्राउंड फ्लोर पर कपड़ा और फर्स्ट फ्लोर पर फर्नीचर गोदाम है। दोपहर करीब 1:45 बजे फर्नीचर गोदाम में आग लग गई। दोनों गोदाम में लगी भीषण आग को देखकर मौजूद करीब 12 कर्मचारियों ने बाहर की ओर भागकर अपनी जान बचाई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम ने 4 दमकलों की मदद से करीब आधे घंटे में काबू पाया। आग से दोनों गोदामों में लाखों रुपए का नुकसान हो गया।