शिक्षा विभाग ने डोटासरा के समधी को भर्ती प्रकोष्ठ में सलाहकार बनने का भेजा प्रस्ताव

शिक्षा विभाग ने डोटासरा के समधी को भर्ती प्रकोष्ठ में सलाहकार बनने का भेजा प्रस्ताव

जयपुर : शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा अपने रिटायर समधी को लेकर एक बार फिर नए विवाद में फंस गए है। डोटासरा ने अपने रिटायर समधी को भर्ती प्रकोष्ठ में सलाहकार बनने का निमंत्रण दिया है। सलाहकार पद के लिए एक अलग से विज्ञप्ति निकाली गई है। सबसे खास बात है कि डोटासरा के समधी रमेश कुमार पुनिया के लिए ही सिंगल आदेश जारी किया गया है। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद में भर्ती प्रकोष्ठ के लिए सलाहकार पद पर सिर्फ डोटासरा के बेटे के ससुर ही नजर आए।

राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद में भर्ती प्रकोष्ठ में सलाहकार पद के लिए विभाग की ओर से विज्ञप्ति जारी की गई। विज्ञप्ति में रमेश कुमार पुनिया का सिंगल आदेश जारी किया गया। रमेश कुमार पुनिया प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के समधी है और उनके बेटे के ससुर है। रमेश कुमार पुनिया हाल ही में रिटायर हुए है। इससे पहले भी शिक्षक संगठनों ने आरोप लगाया था कि डोटासरा ने जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर कार्यरत समधी रमेश पुनिया को पदोन्नत करवा कर उपनिदेशक के पद पर करवाया।

शिक्षा विभाग ने डोटासरा के समधी को भर्ती प्रकोष्ठ में सलाहकार बनने का भेजा प्रस्ताव
शिक्षा विभाग ने डोटासरा के समधी को भर्ती प्रकोष्ठ में सलाहकार बनने का भेजा प्रस्ताव

आपकों बता दें कि इससे पहले भी आरएस भर्ती परीक्षा 2018 में भी समधि के बेटे और बेटी काे परीक्षा में अच्छे नंबर दिलाने का आरोप लगा था। शिक्षा मंत्री डोटासरा की बहू के भाई गौरव और बहन प्रभा के नंबर भी बराबर आए थे। दोनों को ही परीक्षा में 80 प्रतिशत अंक मिले थे। बहू प्रतिभा ने भी 5 साल पहले 80 प्रतिशत अंक लेकर परीक्षा पास की थी। अजमेर के एडवोकेट देवेंद्र सिंह ने डोटासरा, समधि, बेटा और बेटी के खिलाफ कोर्ट में इस्तेगासा भी पेश किया था।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *