IND vs NZ: पिंकसिटी पहुंचे इंडिया टीम के कोच राहुल द्रविड़

पिंकसिटी पहुंचे इंडिया टीम के कोच राहुल द्रविड़

जयपुर: न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के नए हेड कोच राहुल द्रविड़ जयपुर पहुंच चुके हैं। जयपुर में ही भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला T20 मैच 17 नवंबर को खेला जाना है। राहुल द्रविड़ बगैर सपोर्ट स्टाफ के ही जयपुर पहुंचे हैं। व्यंकटेश अय्यर, आवेश खान और मोहम्मद सिराज भी आज जयपुर पहुंचे है। यहां फैंस ने खिलाड़ियों को घेर लिया। इस दौरान भारतीय टीम के कोच और खिलाड़ी होटल मेरियट पहुंचे। तीनों ने खुद को क्वारैंटाइन कर लिया है।

द्रविड़ ने युवाओं को दिया भरोसे का मंत्र

टीम इंडिया की कोचिंग की कमान संभालते ही राहुल द्रविड़ ने सबसे पहले जो काम किया है, उससे ये साफ हो गया कि क्यों उन्हें टीम के बेहतर भविष्य के लिए परफेक्ट माना जा रहा है। राहुल द्रविड़ ने T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल सभी खिलाड़ियों से एक-एक कर बात की है। ये बातचीत उन्होंने खिलाड़ियों के स्वास्थ्य और उनकी मानसिक स्थिति जांचने के लिए की है। खिलाड़ियों से बात करने के बाद द्रविड़ ने उन्हें बताया कि बतौर कोच उनकी और टीम इंडिया की उम्मीदें खिलाड़ियों से क्या है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को भारतीय क्रिकेट टीम का कोच नियुक्त किया है। राहुल द्रविड़ की पहली परीक्षा जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगी। भारतीय टीम न्यूजीलैंड से मुकाबला करेगी। विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद जयपुर में ही भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में पहला मुकाबला खेलेगी। सवाई मानसिंह स्टेडियम में 8 साल बाद होने जा रहा क्रिकेट मैच शुरू होने से पहले ही कई मायनों में खास बन गया है।

पिंकसिटी पहुंचे इंडिया टीम के कोच राहुल द्रविड़
– वेंकटेश अय्यर, आवेश खान और मोहम्मद सिराज भी जयपुर पहुंचे

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज में वेंकटेश अय्यर और आवेश खान को पहला मौका दिया गया है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत 17 नवंबर से होगी। पहला मैच जयपुर में खेला जाएगा। इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने चुने गए सभी 16 खिलाड़ियों को 13 नवंबर तक जयपुर पहुंचने के निर्देश दिए हैं। न्यूजीलैंड टीम के खिलाडी टी-20 वर्ल्ड कप के बाद जयपुर पहुंचेंगे।

17 नवंबर को जयपुर में पहला T20 खेलने के बाद भारतीय टीम दूसरा T20 मुकाबला 19 नंवबर को खेलेगी जबकि तीसरा T20 21 नवंबर को होगा। 3 T20 की सीरीज खत्म होने के बाद भारतीय टीम 2 टेस्ट की सीरीज भी खेलेगी। पहला टेस्ट 25 से 29 नवंबर के बीच खेला जाएगा, जबकि दूसरा टेस्ट 3 दिसंबर से 7 दिसंबर के बीच होगा।

भारतीय टी-20 टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, ईशान किशन, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *