ग्रामीण परिवहन बस सेवा के सम्बन्ध में सीएमडी रोडवेज की नीति आयोग में विशेषज्ञों से चर्चा

0
872
Rajasthan Roadways to build country's largest modern bus terminal in Jodhpur राजस्थान रोडवेज जोधपुर में देश का सबसे बडा़ आधुनिक बस टर्मिनल बनाएगाDiscussion with experts in the policy commission of CMD Roadways regarding rural transport bus service | ग्रामीण परिवहन बस सेवा के सम्बन्ध में सीएमडी रोडवेज की नीति आयोग में विशेषज्ञों से चर्चा

जयपुर। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के सीएमडी संदीप वर्मा ने आज नीति आयोग में माननीय मुख्यमंत्री की बजट घोषणा 2021-22 ग्रामीण परिवहन सेवा को पीपीपी मोड पर संचालित करने की योजना के सम्बन्ध में नीति आयोग सम्बन्धित अधिकारियों से सहयोग करने के लिए आग्रह किया है।

राजस्थान रोडवेज के सीएमडी ने आज माननीय मुख्यमंत्री की बजट घोषणा को लागू करने के लिए बनाई जाने वाली योजना के सम्बन्ध में नीति आयोग के पब्लिक प्राईवेट पार्टनरशीप के सलाहकार पी.सारथी रेड्डी एवं नीति आयोग के ही पब्लिक प्राईवेट पार्टनरशीप की लीगल सलाहकार निधि अरोड़ा से चर्चा कर ग्रामीण बस सेवा को पीपीपी पर संचालित करने की योजना के सम्बन्ध में सहयोग करने के लिए आग्रह किया। जिस पर इनके द्वारा पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया गया है। इसके अलावा राजस्थान रोडवेज के वर्तमान डिपों के अपग्रेडेशन करने के सम्बन्ध में भी विस्तृत चर्चा कर सहयोग चाहा गया।

यहां यह उल्लेखनीय है कि माननीय मुख्यमंत्री की बजट घोषणा 2021-22 में ग्रामीण परिवहन बस सेवा का विस्तार करते हुए 11341 ग्राम पंचायतों में से राजस्थान रोडवेज की बस सेवा से वंचित 6804 ग्राम पंचायत की दूर-दराज की गांव-ढाणियों को जोडने की योजना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये। राज्य सरकार के वित्त विभाग की योजना के अनुसार 900 करोड़ के वीजीएफ एवं 1700 करोड़ की सम्पूर्ण योजना बनाकर राज्य सरकार के प्लानिंग विभाग को भिजवाया जाने के लिए नीति आयोग एवं अन्य विशेषज्ञ नोडल एजेन्सी की तर्ज पर एक एडवाईजर राज्य सरकार की अनुमति से नियुक्त करने का निर्णय लिया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here