जयपुर। गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज के मोतीडूंगरी रोड स्थित गौत्तम छात्रावास में रविवार को डिजिटल लाइब्रेरी का शुभारंभ अर्जुन अवार्डी, कबड्डी के अंतरराष्ट्रीय खिलाडी नवनीत गौत्तम ने किया। इस अवसर पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता गौत्तम छात्रावास समिति के अध्यक्ष राजेश कर्नल ने की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नवनीत गौत्तम ने कहा कि डिजिटल लाइब्रेरी आज के समय की आवश्यकता है। डिजिटल लाइब्रेरी के शुभारंभ के बाद छात्रावास में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे 70 से अधिक छात्रों को इसका फायदा होगा। कार्यक्रम में गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज की 14 संस्थाओं के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। इस दौरान छात्रावास परिसर को सीसीटीवी की निगरानी में लेने के लिए समाज के सहयोग से 8 कैमरे लगाने का निर्णय किया गया।