जयपुर: शास्त्री स्पोर्ट्स क्लब के तत्वाधान में “शास्त्री स्वीमिंग प्रतियोगिता-2022” का आयोजन राजस्थान संस्कृत कॉलेज परिसर, जयपुर में किया गया। जिसमें जयपुर जिले के प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि विनय पाल सिंह जादौन (संयुक्त सचिव, जिला तैराकी संघ, जयपुर ) द्वारा किया गया। प्रतियोगिता की अध्यक्षता अंशुमान शास्त्री, (निदेशक, राजस्थान शिक्षा महाविद्यालय, ब्रह्मपुरी, जयपुर) ने की। प्रतियोगिता का संचालन जितेन्द्र शर्मा, (राष्ट्रीय तैराक) ने किया।
प्रतियोगिता में अंशिका अग्रवाल, आरोही, आयु व्यास, जितांशी गुप्ता, यश सैनी, दिशानी मीणा, प्रीऊ, वत्सला मुदगल, शौर्य पाठक, दक्ष अजमेरा, जयेश सोनी, सलोनी सैनी, लवीना, राफे, आशुतोष प्रताप सिंह, आर्यन, परी खत्री, भारती, ख्याती आरती खण्डेलवाल, राहुल शर्मा, देवेश महावर, प्रयांन शर्मा आदि पदक विजेता रहे। इस अवसर पर अंशुमान शास्त्री ने समस्त आगन्तुकों का स्वागत किया तथा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।