जयपुर। महंगाई की मार झेल रहे लोगों को राहत देने के लिए केंद्र की ओर से पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 5 रु. व डीजल पर 10 रु./लीटर घटाने से वैट में भी थोड़ी कमी स्वत: ही हो गई। इसके चलते अब जयपुर में डीजल 12.68 रु. और पेट्रोल 6.35 रु. सस्ता हो गया। यानी जयपुर में पेट्रोल की कीमत 111.10 रु. व डीजल 95.71 रु. लीटर हो गई। कल जयपुर में पेट्रोल व डीजल की खुदरा दरें क्रमश: 117.45 व 108.39 थी। दरों में इस कमी के कारण डीजल 5 माह पुरानी दर पर पहुंच गया हैै।
जयपुर की तरह प्रदेश के अन्य भागों में भी ये कमी दर्ज की गई हैं,हालांकि राजस्थान में पेट्रोल पर 36 प्रतिशत व डीजल पर 26 प्रतिशत वैट हैं। यह देश में सबसे अधिक वैट है इसके चलते सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल राजस्थान में हैं। अन्य राज्यों की तरह राजस्थान सरकार की ओर से वैट में कमी की कोई घोषणा नहीं की गई हैं।
इस बीच देश के भाजपा शासित दस राज्यों ने कल रात ही पेट्रोल-डीजल पर वैट में कमी की घोषणा की है उससे इन राज्यों में दोनों ही पेट्रोलियम पदार्थों के दाम और कम हो गए हैं। इन राज्यों में गोवा, त्रिपुरा, असम, कर्नाटक, बिहार,उत्तराखण्ड,मणिपुर ने भी पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाने का ऐलान किया। हिमाचल ने भी शीघ्र नोटिफिकेशन जारी करने की बात कही हैं। राजस्थान में तो बेस प्राइस इफेक्ट के कारण यह कमी आई है।