जयपुर: चार-चार अस्पताल पास पास होने के बावजूद घायल युवक ने सड़क पर दम तोड़ दिया और अस्पताल कर्मी व राहगीर तमाशवीन देखते रहे। कई मोबाइल से वीडियो बनाते रहे पर अस्पताल तक ले जा उपचार की किसी जहमत नहीं उठाई। घटना इंडस हॉस्पिटल के सामने शिप्रा पथ रोड मानसरोवर की है। एक काले रंग की गाड़ी तेजी आई और युवक को रौंद कार निकल गई। कार ने युवक के भयंकर रूप से टक्कर मारी जिससे जुगल किशोर शर्मा नामक युवक ने मौके पर ही तोड़ दिया। युवक सांगानेर का रहने वाला था। जेब मे मिले आधारकार्ड से पहचान हुई। दीपावली एक परिवार के लिए मनहूस खबर लेकर आई।
पास में चार अस्पताल के बावजूद घायल युवक ने सड़क पर दम तोड़ा
