जयपुर : जयपुर में दीपावली से एक दिन पहले हथियारों के साथ आए बदमाशों ने बुधवार रात को जमकर उत्पात मचाया। बदमाशों ने फायरिंग कर कई गाड़ियों के शीशे तोड़ डाले। एक युवक से मारपीट भी की । फायरिंग की सूचना पर आमेर एसीपी मौके पर पहुंचे। तब तक बदमाश फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार जयसिंहपुरा में बुधवार देर रात को हथियार बंद बदमाश आए। बदमाशों ने दिल्ली रोड पर कई वाहनों में तोड़फोड कर डाली। एक युवक से मारपीट की। बदमाशों ने फायरिंग भी की। फायरिंग की आवाज़ सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए। लोगों ने पुलिस को बदमाशों की सूचना दी। पास में मानबाग तिराहे पर पुलिसकर्मी डयूटी कर रहे थे। वे तुरंत मौके पर पहुंचे। एसीपी आमेर सौरभ तिवारी भी मौके पर आए। जयसिंह पुरा एसएचओ जयपाल यादव भी जाप्ते के साथ आए। पुलिस के पहुंचने से पहले ही बदमाश फरार हो गए। पुलिस टीम ने पूरे इलाके में सर्च किया। बदमाशों का कुछ पता नहीं लगा।
पुलिस बदमाशों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। सुरक्षा के लिए पुलिस के जवान भी लगाए गए। घायल युवक को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया हैं । फायरिंग की घटना होने से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।