कांग्रेस ने वल्लभनगर से प्रीति शक्तावत और धरियावद से नगराज मीणा को मैदान में उतारा

preeti shaktawat and nagraj meena

जयपुर। कांग्रेस ने भी आज प्रदेश में हो रहे उप चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। कांग्रेस ने वल्लभनगर से पप्रिति शक्तावत तथा धरियावद से नगराज मीणा को चुनाव मैदान में उतारा है। प्रीति शक्तावत पूर्व विधायक स्व. गजेंद्र सिंह की धर्मपत्नी हैं। कांग्रेस यहां सहानुभूति लहर के वोट बटोर फिर से जीत दर्ज करने की जुगत में है। नगराज मीणा पूर्व में यहां से विधायक रह चुके हैं।

आपको बता दे कि भाजपा वल्लभनगर से हिम्मत सिंह झाला तथा धरियावद से खेत सिंह मीणा को चुनाव मैदान में उतारने की पहले ही घोषणा कर चुकी है। वल्लभनगर से मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने के लिए जनता सेना के संयोजक रणधीर सिंह भींडर ही चुनाव मैदान में होंगे।

aicc letter for dhariywad and vallabh nagar up cunav

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *