जयपुर। कांग्रेस ने लंबे इंतजार के बाद 25 जिलों के जिलाध्यक्षों की घोषणा कर दी इसमें जयपुर शहर और देहात भी शामिल हैं। जयपुर शहर जिलाध्यक्ष कांग्रेस के एक पुराने कार्यकर्ता आर.आर. तिवाड़ी को बनाया गया है, जबकि देहात की कमान जमावरामगढ़ से विधायक गोपाल मीणा को सौंपी गई है। कांग्रेस के संगठन महामंत्री के.सी.वेणुगोपाल की ओर से जारी कांग्रेस जिलाध्यक्षों की सूची इस प्रकार है।