जयपुर मुहाना मंडी से 6 कैरेट टमाटर चोरी

tomoto

जयपुर: टमाटर के दाम बढ़ने से टमाटर के भाव आसमान छू रहे है। टमाटर के भाव बढ़ने से कई तरह के मामले सामने आ रहे है। आज जयपुर की मुहाना मंडी में नया वाकया देखने को मिला। मुहाना मंडी से टमाटर और अदरक चोरी हो गए है। दो चोर सीसीटीवी में 150 किलो टमाटर और 350 किलो अदरक चोरी करते हुए कैद हो गए। दोनों की कुल कीमत करीब 56 हजार रुपए थी। टमाटर के भावो में तेजी होने के कारण चोरों के निशाने पर है। सब्जी महंगी होने के कारण चोरी हो रही है। इस घटना के बाद व्यापारियों में काफी गुस्सा है। व्यापारियों का कहना है कि कई बीघा में फैली इस मंडी में सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं। पुलिस की गश्त भी मंडी में निरंतर नहीं होती हैं। जिसके चलते यहां पर जिन सब्जियों की कीमत अधिक होती हैं वह चोरी होना शुरू हो जाती हैं।

8 जुलाई को सुबह करीब 3 से 4 बजे दो चोर मंडी के स्टोर में घुसे। दोनों चोरों ने मुंह पर मास्क लगा रखा था। चोरों ने सी 60 हमीद कुरैशी के गोदाम से 6 कैरेट टमाटर चोरी किए। चोरी के बाद ये बदमाश एक पिकअप में सामान डाल कर निकल गए। कुछ दूरी पर जाने पर इन बदमाशों को स्टोर के बाहर अदरक की बोरियां मिली। इन लोगों ने 2 बोरी चोरी कर ली। करीब 150 किलो टमाटर चोरी हो गया है। खुदरा बाजार में कीमत करीब 21 हजार रुपए से ज्यादा है। वहीं, एक फर्म से दो बोरी अदरक चोरी हो गई। करीब सौ किलो अदरक का बाजार भाव 350 रुपए किलो के हिसाब से 35 हजार रुपए का अदरक चोरी हो गया है।

फल सब्जी मंडी मुहाना टर्मिनल के अध्यक्ष राहुल तंवर ने बताया- हमने कई बार पुलिस को इस बारे में कहा है, लेकिन कोई सुनता नहीं है। सब्जी मंडी में आने और जाने के कई दरवाजे हैं। जो अक्सर खुले रहते हैं। ऐसे में चोर सब्जी चोरी कर के उसे बाजार में बेच कर निकल जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *