राजस्थान रोडवेज प्रबन्धन द्वारा 6 और मृतक आश्रितो को अनुकम्पा नियुक्ति

Rajasthan Roadways to build country's largest modern bus terminal in Jodhpur राजस्थान रोडवेज जोधपुर में देश का सबसे बडा़ आधुनिक बस टर्मिनल बनाएगाDiscussion with experts in the policy commission of CMD Roadways regarding rural transport bus service | ग्रामीण परिवहन बस सेवा के सम्बन्ध में सीएमडी रोडवेज की नीति आयोग में विशेषज्ञों से चर्चा

जयपुर। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा प्रबन्धन द्वारा 6 आश्रितों को आज और अनुकम्पा नियुक्ति दी गई है। राजस्थान रोडवेज के अध्यक्ष आन्नद कुमार ने बताया कि मानवीयता के आधार पर 5 वर्ष से ज्यादा अवधि पार मामलों में शिथिलता देकर आज 6 मृतक आश्रितों को और नियुक्ति दी गई है। 6 मृतक रोडवेज कर्मी आश्रितों को 5 चतुर्थ श्रेणी , 1 आर्टिजन के पदो पर अनुकम्पा अनुकम्पा नियुक्ति दी गई।

राजस्थान रोडवेज प्रबन्ध निदेशक नथमल डिडेल ने बताया कि अगस्त-2021 से आज दिनांक तक 434 मृतक आश्रितों को चालक, परिचालक, क.सहायक, सहायक यातायात निरीक्षक, आर्टिजन एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पदो पर अनुकम्पा नियुक्ति दी गई। इसमें निर्धारित अवधि में दी गई अनुकम्पा नियुक्तियां भी शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *