जयपुर। राजस्थान संविदा नर्सेज एसोसिएशन एवं राजस्थान संविदा एएनएम यूनियन ने महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की भर्ती को मेरिट प्लस बोनस अंक देने के निर्णय को नर्सेज की मांगों के अनुरूप कदम बताते हुए गुरुवार को स्वास्थ्य भवन जयपुर पहुंच सरकार का अभिनंदन की घोषणा की है। इसमें हजारों की संख्या में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता शामिल होगी।
नर्सेज इसके साथ गांधीवादी तरीके से 1155 पदों को बढ़ाकर 6000 तक करने की मांग को लेकर धरना एवं प्रदर्शन करेगी। राजस्थान संविदा नर्सेज एसोसिएशन प्रदेशाध्यक्ष गिरीश शर्मा एवं राजस्थान संविदा एएनएम यूनियन की प्रदेशाध्यक्ष नीतू चौधरी ने ये जानकारी दी।