जयपुर: नेट थिएट कार्यक्रमों की श्रंखला में आज उभरते युवा भजन कलाकार आनंद पुरोहित ने अपनी मधुर आवाज में भजनों की ऐसी प्रस्तुति दी की श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए l नेट थिएट के राजेंद्र शर्मा राजू ने बताया कि कलाकार आनंद ने अपने कार्यक्रम की शुरुआत प्रसिद्ध भजन प्रभु मेरे अवगुण चित ना धरो से कर दर्शकों को भावविभोर कर दिया l उसके बाद उन्होंने मरहूम मोइनुद्दीन खान साहब जिनकी गायकी की स्व.लता मंगेशकर बहुत बड़ी प्रशंसक रही का बहुत ही लोकप्रिय भजन मनड़ो लागो मेरो यार फकीरी में, जो सुख पायो राम भजन में, सो सुख नहीं अमीरी में सुना कर लोगों का मन जीत लिया l
इसके बाद सब मिल गुरु को कीजे प्रणाम और अंत में ब्रिज के नंदलाल और ओं जी हरि कित गए कित गए नेहा लगा के गाकर माहौल को भक्तिमय बना दिया l इनके साथ तबले पर युवा तबला वादक बरकत अली खान झांसी वालों ने असरदार संगतकर कार्यक्रम को ऊंचाइयां दी l कार्यक्रम में कैमरा जितेंद्र शर्मा प्रकाश मनोज स्वामी और मंच सज्जा अंकित शर्मा नोनू और जीवितेश शर्मा की रही