जयपुर: शहर में पांच बदमाशों ने करणी विहार थाना क्षेत्र में एक टिम्बर व्यापारी के यहां सुबह करीब 11.15 बजे लूट की। बदमाशों ने शोरूम मालिक और उसके कर्मचारियों को पिस्टल के दम पर बंधक बनाकर 15.48 लाख रुपए लूट लिए। झोटवाड़ा ASP प्रमोद स्वामी ने बताया कि वारदात करणी विहार एक्सप्रेस हाईवे के पास स्थित अग्रवाल वुड्स के यहां हुई।
पुलिस के अनुसार अग्रवाल वुड्स का मालिक विवेक अग्रवाल सुबह आमदिनों की तरह अपने शोरूम के ऑफिस में बैठे थे। शोरूम में उसका एक वर्कर काम कर रहा था। इसी दौरान 2 बाइक पर 5 नकाबपोश बदमाश आए। शोरूम में घुसते ही वर्कर को पकड़कर अंदर ऑफिस में ले गए। ऑफिस में हथियारों से लैस बदमाशों को देखकर व्यापारी विवेक डर कर चिल्लाने लगा। बदमाशों ने पिस्टल और चाकू के दम पर दोनों को ऑफिस के अंदर बंद कर लिया। गोली मारने की धमकी देकर व्यापारी को बोला की जितने पैसे है दे दें, नहीं तो गोली मार देंगे। जान से मारने की धमकी देकर सेफ की चाबी मांगी। सेफ खोलकर उसमें रखे 15 लाख 48 हजार रुपए निकाल लिए।