जयपुर। सीएम अशोक गहलोत ने मंत्रिमंडल विस्तार करने के संकेत दे दिए है। सचिवालय कर्मचारी संघ के शपथ समारोह के दौरान सीएम गहलोत ने पहली बार ऐसे संकेत दिए। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल का पुनर्गठन जल्द हो जाएगा। हालांकि गहलोत ने इसकी तारीख का ऐलान नहीं किया। सीएम गहलोत दो दिन जिलों के दौरे पर जाएंगे। ऐसे में माना जा रहा हैं कि 18 नवंबर के बाद कभी भी मंत्रिमंडल का पुनर्गठन कर दिया जाएगा। गहलोत ने कहा कि कोरोना के चलते इस बारे में देरी हो रही थी लेकिन अब इसको लेकर जल्द ही सूचना देंगे।
संघ के शपथ समारोह में मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि लगता हैं कि हमारा मंत्रिमंडल भी अब जल्द ही पुनर्गठित हो जाएगा। ये भी लगता हैं कि आप ही के कारण ये रूका हुआ था। अब जल्दी ही हमारा भी शपथ समारोह होगा। पिछले दिनों गहलोत की नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी इस बारे में चर्चा हुई थी।