राजस्थान में मुख्य निर्वाचन आयोग लगाएगा वोटर लिस्ट अपडेट के लिए 14 और 21 नवम्बर को स्पेशल कैम्प

राजस्थान में मुख्य निर्वाचन आयोग लगाएगा वोटर लिस्ट अपडेट के लिए 14 और 21 नवम्बर को स्पेशल कैम्प

जयपुर: राजस्थान में इलेक्शन कमिशन सभी मतदान केन्द्रों पर 14 और 21 नवम्बर 2021 को स्पेशल कैम्प लगाकर वोटर लिस्ट अपडेट करेगी। नए वोटर आईडी के लिए भी लोग अप्लाई कर सकते है। लोगों की सुविधा के लिए बूथ लेवल ऑफिसर राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट के साथ मौजूद रहकर सुबह 9 से शाम 6 बजे तक क्लेम और एप्लीकेशंस रिसीव करेंगे। वोटर लिस्ट का लास्ट पब्लिकेशन 5 जनवरी, 2022 को किया जाएगा। निर्वाचन आयोग ने अपील की है कि 1 जनवरी 2022 को जिन युवाओं की उम्र 18 साल पूरी हो रही है,वो सभी अपना नाम वोटर लिस्ट में जरूर जुड़वाएं।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने 1 जनवरी, 2022 रेफरेंस डेट तक विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूचियां रिन्यू करने का प्रोग्राम बनाया है। जिसके तहत राजस्थान के 198 विधानसभा क्षेत्रों की फॉर्मेट मतदाता सूचियां 1 नवम्बर, 2021 को पब्लिश की जाएंगी। बाकी बचे 2 विधानसभा क्षेत्रों उदयपुर के वल्लभनगर और प्रतापगढ़ के धरियावद की वोटर लिस्ट का पब्लिकेशन 9 नवम्बर को किया जाएगा। वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने,हटवाने या संशोधन के दावे और आपत्तियों की एप्लीकेशन ऑनलाइन या ऑफलाइन 1 से 30 नवम्बर तक जमा कराई जा सकेंगी।

voter list updation 1635691366

रजिस्टर्ड वोटर्स घर बैठे ऑनलाइन अपने नाम की एंट्री देख सकेंगे

बूथ लेवल अधिकारी मतदान केन्द्रों पर मतदाता सूची का दिखाएंगे। वहीं दूसरी ओर विभाग के वेबसाइट पर भी इसी दिन प्रारूप मतदाता सूची उपलब्ध कराई जाएगी। विभाग की वेबसाइट ceorajasthan.nic.in पर पहले से रजिस्टर्ड वोटर्स को घर बैठे ही अपना नाम खोजने की फैसिलिटी मिलेगी।

विशेष योग्यजनों के लिए ’क्लस्टर कैम्प’ लगेंगे

भारत निर्वाचन आयोग के मूल मंत्र ’कोई मतदाता न छूटे’ के लक्ष्य का पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान 100 फीसदी पात्र व्यक्तियों के रजिस्ट्रेशन का गोल रखा है। इसके लिए माइक्रो लेवल की स्वीप वर्क स्कीम तैयार की गई है। स्पेशियली एबल्ड लोगों का रजिस्ट्रेशन करने के लिए खास तौर पर कोशिशें की जाएंगी। मतदान केन्द्रों के ग्रुप्स और सेल्फ हेल्प सर्विस ऑर्गेनाइजेशन की मदद से क्लस्टर कैम्प्स भी लगाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *