वल्लभनगर व धरियावद सीट पर उपचुनाव 30 अक्टूबर को

जयपुर। राज्य की दो विधानसभा सीटों वल्लभनगर व धरियावद पर उप चुनाव 30 अक्टूबर को होंगे। चुनाव आयोग ने आज इन दोनों सीटों के लिए उपचुनाव की घोषणा कर दी। वल्लभ नगर में तो पहले ही हो जाने थे, लेकिन कोरोना के चलते चुनाव की तिथि काफी देरी से घोषित हुई है।

वल्लभनगर सीट कांग्रेस विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत व धरियावद सीट भाजपा के गौतम लाल मीणा के निधन के कारण हुई थी। इन दोनों ही सीटों पर रोचक मुकाबले की संभावना हैं। इस उपचुनाव में सत्तारूढ़ दल कांग्रेस और प्रमुख विपक्षी पार्टी भाजपा दोनों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है।

चुनाव आयोग ने कुल 3 लोकसभा तथा 30 विधानसभा सीट पर 30 अक्टूबर को उपचुनाव की जो घोषणा की है उसमें राजस्थान की ये दो सीटे भी शामिल हैं। आयोग की ओर से जारी चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 1 से 8 अक्टूबर तक नामांकन पत्र भरे जाएंगे। 13 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 30 अक्टूबर को मतदान तथा 2 नवम्बर को वोटों की गिनती कर परिणाम घोषित किये जायेंगे।

वल्लभनगर में त्रिकोणीय मुकाबले के आसार हैं। यहां कांग्रेस -भाजपा के अलावा जनता सेना से रणधीरसिंह भींडर चुनाव मैदान में उतरेंगे। भींडर तो उपचुनाव को लेकर जनसम्पर्क अभियान में जुटे हैं। दो बार पूर्व में विधायक रह चुके भींडर की क्षेत्र में मजबूत पकड़ हैं।

जबकि कांग्रेस में स्व. शक्तावत परिवार से ही कई दावेदार है। भाजपा के पास भी कोई मजबूत उम्मीदवार नहीं है। धरियावद का जहां तक सवाल है यहां कांग्रेस-भाजपा के बीच ही मुकाबले की संभावना है हालांकि यहां भी जिस तरह से दावेदारी पर दोनों ही दलों में नेता अड़े हुए हैं उसे देखते हुए यहां भी त्रिकोणीय मुकाबले की स्थिति से इनकार नहीं किया जा सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *