भीलवाड़ा : भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन पर एक महिला चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थी और ट्रेन को पकड़ने की कोशिश में महिला का हाथ छूट गया। वह नीचे गिर गई। वहां तैनात महिला आरपीएफ कांस्टेबल ने महिला प्लेटफार्म व ट्रेन के बीच फंसने ही वाली थी की उसे तुरंत दूसरी तरफ खींच लिया। इसके बाद ट्रेन रुकवाकर महिला को रवाना किया गया। यह पूरा घटनाक्रम रेलवे स्टेशन पर लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गया। वीडियो सामने आने के बाद अब महिला कांस्टेबल सुलोचना की जमकर तारीफ हो रही है।
रेलवे स्टेशन के आरपीएफ प्रभारी महावीर खाईवाल ने बताया कि यह घटना रविवार की है। रेलवे स्टेशन पर इंदौर से जोधपुर जाने वाली ट्रेन पहुंची थी। इसी ट्रेन में सवार एक महिला पानी लेने के लिए नीचे उतरी। वह पानी लेकर वापस ट्रेन की ओर जा रही थी, इतने में ट्रेन रवाना हो गई। महिला ने ट्रेन में पकड़ने के लिए दौड़ी और ट्रेन में चढ़ने का प्रयास भी किया। इसी बीच अचानक महिला का हाथ छूट गया और वह नीचे गिर गई। महिला प्लेटफार्म व ट्रेन के बीच फंसने ही वाली थी कि वहां मौजूद आरपीएफ महिला कांस्टेबल सुलोचना ने उसे देख लिया और उसे खींच कर एक तरफ कर लिया। हालांकि महिला को हल्की चोट भी आई। इसके बाद ट्रेन को रुकवाया गया। महिला को ट्रेन में बैठाकर रवाना किया गया।