पेरिस : फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को एक बार फिर लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा है। एक शख्स ने उन पर अंडा फेंककर अपना विरोध जताया। घटना सोमवार को उस वक्त हुई जब मैक्रों फ्रेंच गैस्ट्रोनॉमी को बढ़ावा देने के लिए लियॉन का दौरा कर रहे थे। घटना के बाद आरोपी को तुरंत हिरासत में ले लिया गया। वीडियो फुटेज में दिख रहा है कि प्रदर्शनकारी ने राष्ट्रपति मैक्रों के कंधे को निशाना बनाया लेकिन चूक गया। मैक्रों लोगों के बीच से गुजर रहे थे, इसी बीच उन पर किसी ने अचानक अंडा फेंक दिया। इस दौरान आरोपी ‘लॉन्ग लिव रिवोल्यूशन’ का नारा लगा रहा था।
फ्रांस की मीडिया के अनुसार, घटना के तुरंत बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। इस मामले में राष्ट्रपति मैक्रों के कार्यालय से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। बता दें कि इसी साल जून माह में दक्षिणी फ्रांस दौरे के दौरान एक शख्स ने मैक्रों पर थप्पड़ मार दिया था। इस मामले में उस व्यक्ति को चार महीने जेल की सजा हुई थी।
घटना के बाद मैक्रों ने कहा कि अगर उसके पास मुझे बताने के लिए कुछ है, तो उसे आने दो। फिर राष्ट्रपति ने अपने अंगरक्षकों से कहा कि मैं उससे बाद में बात करूंगा। जाओ उसे ले आओ। हालांकि मैक्रों पर फेंका गया अंडा कच्चा होने के बाद भी टूटा नहीं। बाद में कुछ फोटोज में वह जमीन पर टूटा दिख रहा है। घटना के वक्त मैक्रों इंटरनेशनल केटरिंग एंड हॉस्पिटैलिटी फेयर में शामिल होने के दौरान समर्थकों से बातचीत कर रहे थे। राष्ट्रपति के प्रवक्ता की ओर से इस मामले में कोई जवाब नहीं आया है।