जयपुर : केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राजसमन्द सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि “सड़क व रेल सुविधा के साथ बजट में बुनियादी सुविधाओं को सहज रूप से उपलब्ध करवाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। बजट में किसान, महिला, युवा, व्यापारी, आवास, आंगनवाड़ी, पीने के पानी, खेती, स्वास्थ, शिक्षा, गावँ, गरीब और शहरी विकास के साथ ही सभी वर्ग और प्रत्येक क्षेत्र का ध्यान रखा गया है। बजट 2022 विकास के नए आयाम स्थापित करेगा। भारत को आत्मनिर्भर बनाएगा। उन्होंने केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और नरेन्द्र मोदी सरकार का दूरगामी सौच वाले बजट के लिए आभार व्यक्त किया।