सदस्यता बचाने दिल्ली की तरफ दौड़े बसपा विधायक

जयपुर। बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए छह विधायकों की सदस्यता पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। उन्हें सुप्रीम कोर्ट में जवाब देना है। दलबदल कानून के तहत सुप्रीम कोर्ट की ओर से जवान मांगे जाने के बाद सियासी हलचल बढ़ गई है। ये विधायक सदस्यता जाने के डर से अब कानूनी और राजनीतिक विकल्प तलाशने में जुटे हैं। 6 में 4 विधायक दिल्ली गए। बाकी 2 विधायको के कल दिल्ली जाने की संभावना हैं। ये विधायक अब दिल्ली जाकर सुप्रीम कोर्ट में जवाब पेश करने पर कानूनी राय लेने के अलावा वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात करेंगे।

विधायक राजेंद्र सिंह गुढ़ा, वाजिब अली, संदीप कुमार, लाखन सिंह एक ही गाड़ी में दिल्ली गए हैं। विधायक जोगिन्द्र सिंह अवाना भी दिल्ली जाएंगे। बसपा ने सुप्रीम कोर्ट में दलबदल कानून के तहत विलय को चुनौती दे रखी है। दो दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने इन विधायकों से फाइनल जवाब पेश करने को कहा है। अब इन्हें सदस्यता जाने का डर सता रहा है।

डूबते को तिनके का सहारा
विधायक संदीप यादव और वाजिब अली ने कहा, ‘हमें तो तिनके का सहारा चाहिए। मायावती, अमित शाह या राहुल गांधी जो भी सहारा देगा, हम उन सबसे मिल लेंगे। इनमें से जो हमारी सदस्यता बचाएगा, हम उसके पास चले जाएंगे। जनता ने विकास के लिए चुनकर भेजा है। हम किसी भी कीमत पर सदस्यता नहीं खोएंगे।’

सदस्यता बचाना प्रथम प्राथमिकता
बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए विधायक राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने कहा, ‘ हमारा तो अब न घर बचेगा न ठिकाना। हमारी प्राथमिकता अब सदस्यता बचाने की है। राहुल जी सहित जो भी मिलेंगे सबसे मिल लेंगे।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *