नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने के एक दिन बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने NSA अजीत डोभाल से मुलाकात की है। पंजाब में चल रहे घटनाक्रम के मद्देनजर इस मुलाकात को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
अमरिंदर सिंह और अजित डोभाल की मुलाकात इसलिए भी अहम है, क्योंकि पूर्व सीएम द्वारा हाल ही में नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तान के साथ कनेक्शन पर सवाल खड़े किए गए थे। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा था कि नवजोत सिंह सिद्धू का पंजाब में बड़े पद पर होना ठीक नहीं है, क्योंकि उनकी इमरान खान और पाकिस्तानी सेना के प्रमुख कमर बाजवा से दोस्ती है।
नवजोत सिंह सिद्धू पर बरसे थे कैप्टन
गौरतलब है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह लगातार नवजोत सिंह सिद्धू पर हमलावर रहे हैं। मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कैप्टन ने साफ कहा था कि नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब के लिए ठीक नहीं है। जब नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का पद छोड़ा, तब अमरिंदर सिंह ने अपनी बात को दोहराया और बॉर्डर स्टेट को लेकर चिंता व्यक्त की थी।