BJP युवा मोर्चा अध्यक्ष ने CM से शिक्षा मंत्री डोटासरा को मंत्री पद से बर्खास्त करने की मांग

BJP Yuva Morcha president demands CM to sack Education Minister Dotasara from the post of minister | BJP युवा मोर्चा अध्यक्ष ने CM से शिक्षा मंत्री डोटासरा को मंत्री पद से बर्खास्त करने की मांग

जयपुर: भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने रविवार को रीट परीक्षा को लेकर शिक्षा राज्यमंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लाखों युवाओं के भविष्य के साथ प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने बड़ा खिलवाड़ किया है। रीट परीक्षा में बड़े स्तर पर धांधली और पेपर लीक की सीबीआई जांच की हम मांग कर रहे हैं। प्रदेश के शिक्षा मंत्री को नैतिकता के आधार पर जिम्मेदारी लेते हुए अब तक इस्तीफा दे देना चाहिए था। यदि वे इस्तीफा देने को तैयार नहीं है, तो प्रदेश के मुख्यमंत्री से हम मांग करते हैं कि डोटासरा को पद से बर्खास्त करें।

रीट परीक्षा में हुई धांधली और पेपर लीक मामले को लेकर 4 अक्टूबर से प्रदेशभर में बीजेपी युवा मोर्चा की ओर से उपखण्ड लेवल पर आंदोलन किया जाएगा। बीजेपी युवा मोर्चा अध्यक्ष हिमांशु शर्मा खुद डोटासरा के होम डिस्ट्रिक्ट सीकर से इस आंदोलन की शुरुआत करने जा रहे हैं। इसके साथ ही राजस्थान के सभी जिलों में बीजेपी युवा मोर्चा सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगा। विरोध प्रदर्शन करेगा और जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी दिए जाएंगे।

शिक्षा मंत्री के गृह जिले सीकर में पता चलनी चाहिए धांधली

बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने कहा मैं खुद सीकर में बड़े आंदोलन में मौजूद रहूंगा। सीकर को इसलिए चुना गया है क्योंकि शिक्षा राज्यमंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा का गृह जिला सीकर है। वहां के युवाओं और आम लोगों भी पता चलना चाहिए कि रीट में कितनी बड़ी धांधली हुई है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि आरएएस परीक्षा में भी डोटासरा के रिश्तेदारों और परिवार के लोगों,परिचित कैंडिडेट्स के अंकों में अन एक्सपेक्टेड तौर पर बढ़ोतरी हुई। है। इसलिए शिक्षा मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए।

चुनाव घोषणा पत्र के वादे के खिलाफ काम कर रही सरकार

हिमांशु शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के इलेक्शन मैनीफेस्टों में प्रतियोगी परीक्षाओं, रीट की विसंगतियां दूर करने की बातें लिखी थीं। बेरोजगारों को भत्ता देने का वादा किया था। लेकिन विसंगतियां दूर नहीं हुई हैं, उलटे हर परीक्षा में नकल और पेपर लीक हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *