नेट थियेट पर भजनमणी खूब जमी, “भज ले रे बंदा गोविन्दा, पूरण करेगें तेरा काम”

0
184
नेट थियेट पर भजनमणी खूब जमी,

जयपुर। नेटथियेट कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज सुप्रसिद्ध भजन गायक अवध बिहारी माथुर ने अपने मधुर कण्ठ से राग कलावती में हनुमान चालीसा गाकर दर्शकों को भक्ति रस से सराबोर किया। नेटथियेट के राजेन्द्र शर्मा राजू ने बताया कि भजन गायक अवध बिहारी ने अपने कार्यक्रम की शुरूआत गणेश भजन गजमुख सुख कारिन नमो नमो बडी तल्लीनता से सुनाया। इसके बाद उन्होने श्रीहरि शास्त्री द्वारा लिखित राग भैरवी में अये जगदम्बीकै मुझको तुम्हारा ही सहारा है फिर राग विहाग में प्रेम मुदित मन से कहो राम राम और अंत में उन्होंने स्वरचित भजन तेरी महिमा के क्या गुण गाउं में जग जाहिर है तेरी महिमा सुनाया तो दर्शक वाह वाह कर उठे।

ज्ञात रहे कि अवध बिहारी माथुर पिछले बारह वर्षों से खोल के हनुमान मंदिर में निरंतर प्रत्येक रविवार को हनुमान चालीसा के ग्यारह पाठ निरंतर बिना रूके कर रहे है। इनके साथ गिटार पर उत्तम माथुर और ऑक्टोपेड पर राघवेन्द्र माथुर ने शानदार संगत कर भजनमणी कार्यक्रम को साकार किया। कैमरा मनोज स्वामी संगीत संचालन सागर गढवाल और मंच सज्जा मनीष योगी, जीवितेष शर्मा और अंकित शर्मा नोनू की रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here