जनता सेना का कार्यकर्ता सम्मेलन कल, हजारों कार्यकर्ता होंगे एकत्रित

जनता सेना

उदयपुर। जनता सेना राजस्थान का एक अक्टूबर रविवार को वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के भटेवर में विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। जिसमें मुख्य अतिथि के जनता सेना संरक्षक व वल्लभनगर के पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर होंगे। सम्मेलन में विधानासभा सहित आसपास क्षेत्र से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता एकत्रित होंगे।
सम्मेलन की तैयारियों को लेकर पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर ने युवा जनता सेना कार्यकर्ता की बैठक ली।

जिसमें सभी युवाओं से आव्हान किया कि सम्मेलन को सफल बनाने के लिए प्रत्येक पंचायत से युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करें। इसके अलावा भीण्डर ने वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के समस्त पंचायत क्षेत्र के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से भी बैठक करके सम्मेलन को सफल बनाने का आव्हान किया। प्रदेश महामंत्री प्रभाशंकर शर्मा ने बताया कि एक अक्टूबर रविवार दोपहर 12 बजे से भटेवर के कालाजी बावजी आमलिया तालाब पर सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *