जयपुर: बैंकिंग क्षेत्र में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने 100 पदों पर ऑफिसर्स की भर्तियां निकली हैं। इसके तहत एग्रीकल्चर मार्केटिंग ऑफिसर (AMO) और असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट की भर्ती की जाएगी।
इसके लिए 25 से 40 साल तक की उम्र के ग्रेजुएट उम्मीदवार बैंक ऑफ बड़ौदा की ऑफिशियल वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर 26 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
100 पदों पर होने वाली भर्ती में 47 पद एग्रीकल्चर मार्केटिंग ऑफिसर (AMO) और 53 पद असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (AVP) के लिए हैं। इनमें असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट के लिए उम्मीदवारों को सिलेक्शन के बाद जयपुर, अहमदाबाद, बड़ौदा, बेंगलुरु, चंडीगढ़, चेन्नई, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नई दिल्ली और पुणे में पोस्टिंग दी जाएगी, जबकि एग्रीकल्चर मार्केटिंग ऑफिसर के लिए उम्मीदवारों को पटना, चेन्नई, मंगलुरु, नई दिल्ली, राजकोट, चंडीगढ़, एर्नाकुलम, कोलकाता, मेरठ और अहमदाबाद में पोस्टिंग दी जाएगी।
आयु सीमा
एग्रीकल्चर मार्केटिंग ऑफिसर (AMO) और असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (AVP) के पदों पर निकली भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की आयु-सीमा न्यूनतम 26 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए।