नई दिल्ली: मरुप्रदेश निर्माण मोर्चा ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल से मुलाकात कर तीन सूत्रीय मांग पत्र सौपा। मरुप्रदेश निर्माण मोर्चा अध्यक्ष जयवीर गोदारा और मरुसेना अध्यक्ष जयन्तमूण्ड ने बताया कि 02 दशक से ज्यादा समय से शेखावाटी नहर को लेकर आंदोलन चल रहा है, अनेकों माध्यम से सरकारों का इस विषय पर ध्यान आकर्षण करने का प्रयास किया गया है। पिछले दिनों भी एक केंद्रीय मंत्री का बयान आया कि नहर को लेकर डीपीआर बन गयी है लेकिन उन बातों को भी समय बीत गया।
इस वक़्त केंद्र व हरियाणा में भाजपा की सरकार है, क्षेत्र में जल संकट बढ़ता जा रहा है। इसको लेकर हमने पूर्व में भी प्रधानमंत्री कार्यालय में मुलाकात करी थी लेकिन इस मसले का हल नही हो सका। वही दूसरी ओर सिंचाई व पेयजल के लिए मरुप्रदेश के जिलों, शेखावाटी क्षेत्र में पाइप लाइन के जरिए व मलसीसर डेम के जरिये नहरों का पानी लाया गया है जिसमें पंजाब की फैक्टरियों का खतरनाक रसायन व अवशिष्ट प्रदार्थ मिला काला पानी आता रहता है जिससे इस क्षेत्र में कैंसर महामारी व अन्य पानी जनित रोगों ने घर घर में प्रवेश कर लिया है जो बहुत ही गंभीर बात है। इसके साथ ही गुजरात व राजस्थान के माही बजाज परियोजना समझौते के तहत हमें 60टीमसी पानी राज्य को मिला हुआ है जो योजना भी ठंडे बस्ते में है।
गोदारा ने बताया कि केन्द्र सरकार 2024 तक हर घर तक शुद्ध पानी पहुँचाने के लिए जल शक्ति मंत्रालय जोरों से कार्य कर रहा है। इसलिए हमने प्रह्लाद पटेल से मुलाकात करके उनको जमीनी हकीकत से रुबरु करवाने के लिए ज्ञापन सौपा है और हम बाकि सभी केंद्रीय अधिकारियों व नेताओं से मुलाकात करके इन मांगों को पूरा करवाने के लिए पुरजोर प्रयास करेंगे। इस दौरान मरुप्रदेश निर्माण मोर्चा के संगठन मंत्री विजय गिल,कार्यकारिणी सदस्य डॉ. भरत नेहरा व अजय सिंह खंगारोत मौजूद रहे।