जयपुर: भष्टाचार निरोधक ब्यूरों (ACB) ने आज राजस्थान नर्सिंग काउंसिल जयपुर के LDC और प्राइवेट व्यक्ति को 1.90 लाख की रिश्वत लेते-देते हुए ट्रैप किया है। नर्सिंग कॉलेज की मान्यता, सीट आवंटन और निरीक्षण में मदद के एवज में रिश्वत ली जा रही थी। गिरफ्तार LDC और दलाल के घर और ठिकानों पर एसीबी की टीम का सर्च अभियान जारी है।
एसीबी के DG बीएल सोनी ने बताया कि आरोपी नंद किशोर शर्मा गोविन्दपुरा कालवाड़ रोड और प्राइवेट व्यक्ति बंशीलाल गुर्जर निवासी करेड़ा भीलवाड़ा को ACB ने गिरफ्तार किया है। LDC नंद किशोर शर्मा के ऑफिस में प्राइवेट व्यक्ति बंशीलाल गुर्जर के रिश्वत देकर निकलते ही एसीबी टीम ने उसको पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी दलाल ने बंशीलाल गुर्जर ने नंद किशोर शर्मा को नर्सिंग कॉलेज की मान्यता, सीट आवंटन और निरीक्षण में मदद के एवज में रिश्वत के 1.90 लाख रुपए देना कबूल किया। एसीबी टीम ने ऑफिस में बैठ LDC नंद किशोर को पकड़ा। जिससे रिश्वत के 1.90 लाख रुपए बरामद कर लिए गए।