सिकंदरा : दौसा जिले की सिकंदरा उप तहसील में एसीबी ने गिरदावर सतीश जाटव को 7 हजार की घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा है। एसीबी के एडिशनल एसपी महेंद्र शर्मा के नेतृत्व में अचानक हुई कार्रवाई से उप तहसील परिसर में खलबली मच गई। इस दौरान उप तहसील के बाहर बड़ी तादाद में लोगों की भीड़ जुट गई।
एसीबी ने बताया मरियाडा निवासी पीड़ित कमल सिंह की जमीन के हक त्याग की प्रक्रिया चल रही थी, जिसकी एवज में गिरदावर ने 10 हजार की डिमांड की है। गिरदावर ने सोमवार को पीड़ित से 2 हजार रुपए लिए थे, इसके बाद बाकी पैसों के लिए दबाव बना रहा था। जिसकी शिकायत एसीबी में करने के बाद रिश्वत की डिमांड का सत्यापन होते ही एसीबी ने गिरदावर को रंगे हाथों घूस लेते दबोच लिया।